बिजली वितरण में प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के लिये सूचकांक पर काम कर रहा है नीति आयोग: वाइस चेयरमैन

बिजली वितरण में प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के लिये सूचकांक पर काम कर रहा है नीति आयोग: वाइस चेयरमैन

  •  
  • Publish Date - September 26, 2020 / 02:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

नयी दिल्ली, 26 सितंबर (भाषा) नीति अयोग राज्यों के बीच बिजली वितरण में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के लिये एक राज्य ऊर्जा सूचकांक पर काम कर रहा है। आयोग के वाइस चेयरमैन राजीव कुमार ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि राज्यों के ऊर्जा संसाधनों के प्रभावी तरीके से प्रबंधन को लेकर राज्यों के प्रदर्शन में सुधार करने व आकलन करने के लिये समाधान तैयार किये जायेंगे।

कुमार ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘नीति आयोग एक राज्य ऊर्जा सूचकांक पर काम कर रहा है, जो राज्यों की सरकारी बिजली वितरण कंपनियों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के लिये है। सूचकांक न केवल निरंतर सुधार और संसाधनों के प्रबंधन के लिये रणनीतियों के बेहतर निर्माण और क्रियान्वयन की सहूलियत देगा, बल्कि यह किसी विशिष्ट बिजली वितरण कंपनी का विस्तृत आकलन करने में भी सक्षम बनायेगा।’’

भाषा सुमन मनोहर

मनोहर