नेताजी नगर के पुनर्विकास को एनकेजी इंफ्रा को एनबीसीसी से 1,356 करोड़ रुपये का ठेका

नेताजी नगर के पुनर्विकास को एनकेजी इंफ्रा को एनबीसीसी से 1,356 करोड़ रुपये का ठेका

  •  
  • Publish Date - March 27, 2021 / 03:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

नयी दिल्ली, 27 मार्च (भाषा) सरकारी कंपनी एनबीसीसी ने राष्ट्रीय राजधानी में नेताजी नगर में पुनर्विकास कार्य के लिये एनकेजी इंफ्रा को लगभग 1,356 करोड़ रुपये का ठेका दिया है।

एनबीसीसी ने शेयर बाजारों को दी गयी एक सूचना में कहा कि यह ठेका ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) के आधार पर दिया गया है।

एनबीसीसी ने कहा, ‘‘नेताजी नगर, नयी दिल्ली- एसएच: सी/ओ जनरल पूल ऑफिस एकमोडेशन, एसएआरटीसी ऑफिस एंड हॉस्टल तथा संबद्ध कार्यों के लिये ईपीसी आधार पर एनकेजी इंफ्रा को ठेका दिया है, जिसमें परिचालन व रख-रखाव भी शामिल है।’’

भाषा सुमन अजय

अजय