चालू वित्त वर्ष में अतिरिक्त रक्षा बजट की जरूरत नहीं: सूत्र |

चालू वित्त वर्ष में अतिरिक्त रक्षा बजट की जरूरत नहीं: सूत्र

चालू वित्त वर्ष में अतिरिक्त रक्षा बजट की जरूरत नहीं: सूत्र

चालू वित्त वर्ष में अतिरिक्त रक्षा बजट की जरूरत नहीं: सूत्र
Modified Date: May 23, 2025 / 08:35 pm IST
Published Date: May 23, 2025 8:35 pm IST

नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) पाकिस्तान के साथ जारी तनाव के बीच सरकार को चालू वित्त वर्ष के लिए रक्षा बजट आवंटन बढ़ाने की जरूरत नहीं दिख रही है। एक सूत्र ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

देश के सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला लेने के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत नौ आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया था।

उन्होंने कहा, “हमने रक्षा बजट पर्याप्त रखा है, मुझे अतिरिक्त मांग नहीं दिखती।”

चीन और पाकिस्तान से सुरक्षा चुनौतियों के मद्देनजर सेना के आधुनिकीकरण पर जोर के बीच सरकार ने 2025-26 के बजट में रक्षा परिव्यय के रूप में 6.81 लाख करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान किया है, जो पिछले वित्त वर्ष (2024-25) में 6.22 लाख करोड़ रुपये था।

कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को पाकिस्तान प्रशिक्षित आतंकवादियों के हमले में 26 लोग मारे गए। इसके बाद सात मई को भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकाने नष्ट कर दिए गए।

भाषा अनुराग रमण

रमण

लेखक के बारे में