Now this facility will be available in bike-scooter like a car

अब बाइक-स्कूटर में भी कार की तरह मिलेगी ये सुविधा, सड़क हादसे में बचाएगी जान

बाइक-स्कूटर में भी अब कार की तरह सुविधा मिलेगी। इसके आने से सड़क हादसे में मौत के मामलों में भी कमी आएगी।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : November 12, 2021/8:17 am IST

नई दिल्ली। बाइक-स्कूटर में भी अब कार की तरह सुविधा मिलेगी। इसके आने से सड़क हादसे में मौत के मामलों में भी कमी आएगी। दरअसल अब टू-व्हीलर में एयरबैग की सुविधा मिलेगी। यानी कार की तरह जल्द ही बाइक और स्कूटर में भी एयरबैग का फीचर मिलेगा।

ये भी पढ़ें :राजधानी के बजरंगबली इंटरप्राइजेस पर सेंट्रल GST का छापा, 8 सदस्यीय टीम कर रही है दस्तावेजों की जांच

उल्लेखनीय है कि हर साल सड़क हादसे में लाखों लोगों की मौत हो जाती है। ऐसे में बाइक में भी फोर-व्हीलर की तरह एयरबैग्स की सुविधा मिलने से सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या में कमी आएगी।

ये भी पढ़ें : एक बयान…सौ फसाद ! बीजेपी नेता के बयान पर विवाद…

बता दें कि लंबे समय से हादसों में टू-व्लीहर चालक की जान कैसे बचाई जाए इसे लेकर कई ऑटोमोबाइल्स कंपनियां लगातार विचार कर रही थी। वहीं अब देश की दो बड़ी ऑटोमोबाइल्स कंपनियों ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है। ऑटोमेटिव सेफ्टी सिस्टम मुहैया कराने वाली कंपनी ऑटोलिव के साथ एक समझौता किया है। जिसके बाद अब दोनों कंपनियों का कहना है कि वे साथ मिलकर दोपहिया वाहनों के लिए एयरबैग बनाने पर काम कर रही है।

ये भी पढ़ें : जीरम…8 साल, कई सवाल | आयोग जिंदा है… जांच जारी है…

 
Flowers