नयी दिल्ली, 24 नवंबर (भाषा) प्रमुख शेयर बाजारों बीएसई और एनएसई ने सार्वजनिक क्षेत्र की पावर ग्रिड कॉरपोरेशन पर 5.42 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना कंपनी के निदेशक मंडल में एक महिला समेत जरूरी संख्या में स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति नहीं करने पर लगाया गया।
पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ने शेयर बाजार को बताया कि एनएसई और बीएसई ने अनुपालन नहीं करने पर 5,42,800 रुपये का जुर्माना लगाया है।
कंपनी ने बताया कि उसे 21 नवंबर, 2023 को एनएसई और बीएसई से सेबी (सूचीबद्धता बाध्यताएं और खुलासा जरूरत) के नियम 17(1) का अनुपालन न करने के संबंध में नोटिस मिला है। इस प्रावधान के तहत जरूरी स्वतंत्र निदेशकों (एक महिला सहित) की अपेक्षित संख्या नहीं होने के कारण जुर्माना लगाया गया।
पावर ग्रिड ने कहा कि उसने इस नोटिस के जवाब में जुर्माने से छूट देने का अनुरोध किया है।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण