Reported By: Anshul Mukati
,Pakistani Women Viral Video/Image Source: IBC24
इंदौर: Pakistani Women Viral Video: पाकिस्तान की रहने वाली निकिता नागदेव ने वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की अपील की है। निकिता का आरोप है कि उसके भारतीय पति विक्रम नागदेव ने शादी के बाद उसे कराची भेज दिया और अब भारत में दूसरी शादी करने की तैयारी कर रहा है।
Pakistani Women Viral Video: निकिता के अनुसार, वर्ष 2020 में उसकी शादी विक्रम नागदेव से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद विक्रम उसे भारत लेकर आया, लेकिन वीज़ा संबंधी दिक्कत बताकर वापस कराची भेज दिया। इसके बाद से वह पाकिस्तान में ही रह रही है। पत्नी का गंभीर आरोप यह है कि भारत आने के लिए वह कई बार प्रयास कर चुकी, लेकिन पति ने न तो उसे बुलाने की कोशिश की और न ही उसके दस्तावेज़ बनाने में सहयोग किया।
Pakistani Women Viral Video: इसी बीच निकिता को पता चला कि विक्रम ने भारत आकर दिल्ली की एक युवती शिवांगी से सगाई कर ली है। उसे जानकारी मिली है कि मार्च 2026 में विक्रम की शादी होने वाली है। निकिता का कहना है कि उसने इस संबंध में परिवार तथा अधिकारियों को सूचित किया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। निकिता ने सोशल मीडिया के जरिए वीडियो जारी कर कहा कि अगर मुझे इंसाफ नहीं मिला तो मैं भारत की अदालत में जाऊंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निवेदन है कि मेरे पति को भारत से डिपोर्ट किया जाए।