नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आशीष कुमार चौहान ने बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की।
इस मुलाकात में चौहान ने कहा कि एक्सचेंज वित्त मंत्री के संकल्प और मिशन में मददगार बनने और योगदान देने के लिए दृढ़प्रतिज्ञ है।
एनएसई प्रमुख ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में वित्त मंत्री के नेतृत्व और ‘विकसित भारत 2047’ के संकल्प के प्रति समर्पण के लिए आभार और अटूट समर्थन जताया।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय