एनएसई का कच्चे तेल, गैस अनुबंधों के लिए सीएमई के साथ करार

एनएसई का कच्चे तेल, गैस अनुबंधों के लिए सीएमई के साथ करार

  •  
  • Publish Date - February 15, 2023 / 02:30 PM IST,
    Updated On - February 15, 2023 / 02:30 PM IST

नयी दिल्ली, 15 फरवरी (भाषा) देश के प्रमुख शेयर बाजार एनएसई ने डब्ल्यूटीआई कच्चे तेल एवं प्राकृतिक गैस अनुबंधों के लिए डेरिवेटिव मार्केटप्लेस सीएमई ग्रुप के साथ एक डेटा लाइसेंस समझौता किया है।

एनएसई ने बुधवार को बयान में इस समझौते की जानकारी देते हुए कहा कि इसके तहत सीएमई ग्रुप के डेरिवेटिव मंच पर डब्ल्यूटीआई कच्चे तेल एवं गैस अनुबंधों को सूचीबद्ध करने, व्यापार करने और उनका निपटान करने की सुविधा मिलेगी।

इसके साथ ही एनएसई पर उपलब्ध उत्पादों की पेशकश का दायरा बढ़ जाएगा।

एनएसई ने बाजार नियामक सेबी से अतिरिक्त वायदा अनुबंधों की पेशकश करने की मंजूरी मांगी है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय