नयी दिल्ली, 20 दिसंबर (भाषा) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि इस साल 14 अक्टूबर तक राष्ट्रीय एकल खिड़की प्रणाली (एनएसडब्ल्यूएस) पोर्टल के जरिए चार लाख से ज्यादा आवेदनों को मंजूरी दी गई है।
राष्ट्रीय पोर्टल, केंद्र और राज्य सरकारों के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों की मौजूदा मंजूरी प्रणालियों को एक जगह पर जोड़ता है।
इस समय 32 मंत्रालयों/विभागों और 29 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की एकल खिड़की प्रणालियों द्वारा दी गई मंजूरी को पोर्टल के साथ जोड़ा गया है।
बयान में कहा गया कि केंद्र की कुल 277 मंजूरियों और राज्य स्तर की कुल 2,977 मंजूरियों के लिए एनएसडब्ल्यूएस के जरिए आवेदन किया जा सकता है।
मंत्रालय ने कहा, “इसके तहत 14 अक्टूबर तक 7.10 लाख आवेदन किए गए हैं और एनएसडब्ल्यूएस के जरिए 4.81 लाख मंजूरी दी गई है। इनमें प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) मंजूरी, पेट्रोलियम से जुड़ी सेवाएं, हॉलमार्किंग और स्टार्टअप पंजीकरण शामिल हैं।”
मंत्रालय ने यह भी कहा कि 14 क्षेत्रों के लिए पीएलआई (उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन) योजनाओं ने महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। इनमें 1.46 लाख करोड़ रुपये का निवेश, 12.50 लाख करोड़ रुपये का उत्पादन, चार लाख करोड़ रुपये का निर्यात और 9.5 लाख व्यक्तियों को रोजगार शामिल हैं।
इस योजना के तहत 27 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 10 मंत्रालयों/विभागों के अंतर्गत 14 क्षेत्रों में 1,300 से अधिक विनिर्माण इकाइयां स्थापित की गई हैं।
भाषा पाण्डेय अनुराग
अनुराग