एनटीपीसी ने 2024-25 के लिए सरकार को 3,248 करोड़ रुपये का अंतिम लाभांश दिया

एनटीपीसी ने 2024-25 के लिए सरकार को 3,248 करोड़ रुपये का अंतिम लाभांश दिया

एनटीपीसी ने 2024-25 के लिए सरकार को 3,248 करोड़ रुपये का अंतिम लाभांश दिया
Modified Date: September 27, 2025 / 03:25 pm IST
Published Date: September 27, 2025 3:25 pm IST

नयी दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनटीपीसी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतिम लाभांश के रूप में बिजली मंत्रालय को 3,248 करोड़ रुपये का भुगतान किया।

कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि एनटीपीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह ने निदेशक मंडल के साथ 25 सितंबर को बिजली सचिव पंकज अग्रवाल की उपस्थिति में बिजली मंत्री मनोहर लाल को अंतिम लाभांश सौंपा।

बयान में कहा गया कि यह राशि नवंबर 2024 में 2,424 करोड़ रुपये के पहले अंतरिम लाभांश और फरवरी 2025 में दिए गए 2,424 करोड़ रुपये के दूसरे अंतरिम लाभांश के अतिरिक्त है।

 ⁠

इस तरह वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भुगतान किया गया कुल लाभांश 8,096 करोड़ रुपये है, जो 10 रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर 8.35 रुपये बैठता है।

यह लगातार 32वां वर्ष है, जब एनटीपीसी लिमिटेड ने लाभांश का भुगतान किया।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में