एनटीपीसी का 1320 मेगावाट का संयुक्त उद्यम संयंत्र पूरी तरह चालू

एनटीपीसी का 1320 मेगावाट का संयुक्त उद्यम संयंत्र पूरी तरह चालू

  •  
  • Publish Date - January 15, 2021 / 12:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने शुक्रवार को बताया कि उत्तर प्रदेश के मेजा में उसका 1320 मेगावाट का संयुक्त उद्यम संयंत्र पूरी तरह चालू हो गया है।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि इस संयंत्र के 660 मेगावाट क्षमता वाले इकाई-2 का परीक्षण परिचालन सफलतापूर्वक पूरा हो गया है।

मेजा ऊर्जा निगम की 660 मेगावाट की पहली इकाई का परिचालन अप्रैल 2019 में शुरू हुआ था। मेजा ऊर्जा संयंत्र एनटीपीसी लिमिटेड और यूपीआरवीयूएन लिमिटेड का संयुक्त उद्यम है। कंपनी का गठन अप्रैल 2008 में किया गया था। इसमें दोनों भागीदारों की हिस्सेदारी बराबर बराबर है।

इसके साथ ही एनटीपीसी समूह की स्थापित क्षमता 63,635 मेगावाट हो गयी है।

भाषा पाण्डेय मनोहर

मनोहर