ओबरॉय ने ईआईएच एसोसिएटेड होटल्स के चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा

ओबरॉय ने ईआईएच एसोसिएटेड होटल्स के चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा

  •  
  • Publish Date - May 3, 2022 / 09:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

नयी दिल्ली, तीन मई (भाषा) ओबरॉय समूह की कंपनी ईआईएच एसोसिएटेड होटल्स लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि उसके चेयरमैन एवं निदेशक पृथ्वीराज सिंह ओबरॉय ने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दे दिया है।

ईआईएच एसोसिएटेड होटल्स ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि ओबरॉय ने बिगड़ती सेहत के चलते दो मई, 2022 को तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है। उनके स्थान पर वाइस चेयरमैन शिव शंकर मुखर्जी को निदेशक मंडल ने नया चेयरमैन नियुक्त किया है।

‘बिकी’ के नाम से लोकप्रिय ओबरॉय (93) 1988 में ईआईएच के चेयरमैन बने थे। उनकी अगुआई में ही कंपनी ने अपना होटल ‘ट्राइडेंट चेन्नई’ खोला था और फिर यह देश की स्थापित होटल शृंखला बन गयी।

फिलहाल भारत में ट्राइडेंट शृंखला के दस होटल हैं। इसके अलावा ओबरॉय समूह का सऊदी अरब के जेद्दा शहर में भी एक होटल है।

भाषा

प्रेम अजय

अजय