नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) देश की दूसरी सबसे बड़ी सरकारी तेल उत्पादक कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि उसने असम के तिनसुकिया में खोदे गये एक कुएं से प्राकृतिक गैस की खोज की है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘इस खोज से असम में तेल एवं गैस की खोज के लिए नए क्षेत्र खुलेंगे और भविष्य की खोज व विकास गतिविधियों के साथ गैस उत्पादन को बढ़ाने में मदद मिलेगी।’’
ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल) ने कहा कि ऊपरी असम बेसिन में तिनसुकिया पेट्रोलियम माइनिंग लीज (पीएमएल) में डिनजन -1 में हाइड्रोकार्बन का पता लगाया गया।
इसमें कहा गया है कि इस कुएं में लगभग 10 मीटर हाइड्रोकार्बन के सम्मिश्रण वाली रेत की प्राप्ति हुई।
परीक्षण करने पर, इससे प्रति दिन 1,15,000 मानक घन मीटर की दर से गैस का उत्पादन किया गया।
ओआईएल, जिसका अधिकांश संचालन उत्तर-पूर्व में केंद्रित है, ने यह संकेत नहीं दिया कि खोजे गये भंडार में कितना गैस हो सकता है।
भाषा राजेश राजेश सुमन
सुमन