ओला इलेक्ट्रिक के स्पोर्ट्स स्कूटर खंड में उतरने की संभावना

ओला इलेक्ट्रिक के स्पोर्ट्स स्कूटर खंड में उतरने की संभावना

  •  
  • Publish Date - August 13, 2025 / 04:48 PM IST,
    Updated On - August 13, 2025 / 04:48 PM IST

नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना के तहत 15 अगस्त को स्पोर्ट्स स्कूटर खंड में प्रवेश की घोषणा कर सकती है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

कंपनी 15 अगस्त को अपने आगामी वार्षिक कार्यक्रम में नई श्रृंखला का अनावरण करने की योजना बना रही है।

अपने वार्षिक ‘संकल्प’ कार्यक्रम से पहले, कंपनी ने बुधवार को एक टीज़र जारी किया, जिसमें उसके स्कूटर का नया और ज्यादा स्पोर्टी मॉडल नजर आ रहा है।

सूत्रों के अनुसार, ओला इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स स्कूटर खंड में प्रवेश के साथ अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने की तैयारी कर रही है।

जानकारों के अनुसार, ये स्पोर्ट्स स्कूटर कृत्रिम मेधा (एआई) खूबियों से लैस हो सकते हैं।

भाषा योगेश अजय

अजय

ताजा खबर