ओला इलेक्ट्रिक ने एस1 ई-स्कूटर पर 26,750 रुपये तक की छूट की पेशकश की

ओला इलेक्ट्रिक ने एस1 ई-स्कूटर पर 26,750 रुपये तक की छूट की पेशकश की

ओला इलेक्ट्रिक ने एस1 ई-स्कूटर पर 26,750 रुपये तक की छूट की पेशकश की
Modified Date: March 13, 2025 / 01:21 pm IST
Published Date: March 13, 2025 1:21 pm IST

नयी दिल्ली, 13 मार्च (भाषा) ओला इलेक्ट्रिक ने बृहस्पतिवार को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की एस1 शृंखला के लिए सीमित समय की ‘होली फ्लैश सेल’ की घोषणा की।

कंपनी ने बयान में कहा कि इस सेल के तहत ग्राहक एस1 एयर पर 26,750 रुपये और एस1 एक्स+ (जेन-2) पर 22,000 रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं। इन मॉडल की कीमत अब क्रमशः 89,999 रुपये और 82,999 रुपये से शुरू होती है।

फ्लैश सेल 13 मार्च से शुरू होकर 17 मार्च को समाप्त होगी।

 ⁠

कंपनी अपनी एस1 शृंखला के शेष स्कूटरों पर 25,000 रुपये तक की छूट भी दे रही है, जिसमें एस1 जेन-3 रेंज के सभी स्कूटर शामिल हैं।

एस1 जेन-2 और जेन-3, दोनों के साथ, कंपनी के पास 69,999 रुपये से लेकर 1,79,999 रुपये (त्योहारी छूट के बाद) तक के सभी मूल्य पर स्कूटरों का पोर्टफोलियो है।

ओला इलेक्ट्रिक ने कहा कि वह 10,500 रुपये तक के लाभ भी दे रही है।

एस1 जेन 2 स्कूटर के नए खरीदार 2,999 रुपये मूल्य के एक साल के मुफ्त मूव ओएस+ और 7,499 रुपये में 14,999 रुपये मूल्य की विस्तारित वारंटी का लाभ उठा सकते हैं।

जेन-3 पोर्टफोलियो में प्रमुख एस1 प्रो+ 5.3 किलो वाट घंटा और चार किलो वाट घंटा शामिल हैं। इनकी कीमत क्रमशः 1,85,000 रुपये और 1,59,999 रुपये है।

चार किलो वाट घंटा और तीन किलो वाट घंटा बैटरी विकल्पों में उपलब्ध एस1 प्रो की कीमत क्रमशः 1,54,999 रुपये और 1,29,999 रुपये है। एस1 X शृंखला की कीमत दो किलो वाट घंटा के लिए 89,999 रुपये, तीन किलो वाट घंटा के लिए 1,02,999 रुपये और चार किलो वाट घंटा के लिए 1,19,999 रुपये है, जबकि एस1 X+ चार किलो वाट घंटा बैटरी के साथ उपलब्ध है और इसकी कीमत 1,24,999 रुपये है।

भाषा अनुराग

अनुराग


लेखक के बारे में