ओला इलेक्ट्रिक रोडस्टर एक्स बाइक की आपूर्ति शुक्रवार से शुरू करेगी

ओला इलेक्ट्रिक रोडस्टर एक्स बाइक की आपूर्ति शुक्रवार से शुरू करेगी

  •  
  • Publish Date - May 20, 2025 / 09:39 PM IST,
    Updated On - May 20, 2025 / 09:39 PM IST

नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के संस्थापक भविष अग्रवाल ने मंगलवार को कहा कि कंपनी इस सप्ताह के अंत में अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ‘रोडस्टर एक्स’ की आपूर्ति शुरू करेगी।

इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अग्रवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में यह जानकारी दी।

अग्रवाल ने कहा, ‘‘रोडस्टर एक्स की आपूर्ति इस शुक्रवार से शुरू हो रही है। ग्राहकों को हमारी बाइक का अनुभव करते हुए देखने को लेकर उत्साहित हूं।’’

पिछले साल अगस्त में अग्रवाल ने रोडस्टर एक्स, रोडस्टर और रोडस्टर प्रो मॉडल के साथ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल खंड में कदम रखने की घोषणा की थी।

रोडस्टर एक्स शृंखला के तहत ‘रोडस्टर एक्स’ मॉडल की कीमत 74,999 रुपये रखी गई है जबकि रोडस्टर एक्स+ 4.5 किलोवाट घंटा बैटरी वाले मॉडल की कीमत 1,04,999 रुपये और रोडस्टर एक्स+ 9.1 किलोवाट घंटा बैटरी वाले मॉडल की कीमत 1,54,999 रुपये रखी गई है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय