ओला इलेक्ट्रिक ने 4680 भारत सेल वाहनों का परीक्षण शुरू किया
ओला इलेक्ट्रिक ने 4680 भारत सेल वाहनों का परीक्षण शुरू किया
नयी दिल्ली, 16 नवंबर (भाषा) ओला इलेक्ट्रिक ने देशभर में स्थित अपने प्रमुख स्टोरों पर 4680 भारत सेल वाहनों का परीक्षण शुरू कर दिय़ा है।
एस1 प्रो प्लस (5.2 किलोवाट घंटा) कंपनी द्वारा स्वदेश में निर्मित 4680 भारत सेल बैटरी पैक द्वारा संचालित पहला उत्पाद है, जो अधिक रेंज, बेहतर प्रदर्शन और बढ़ी हुई सुरक्षा प्रदान करता है।
कंपनी ने हाल ही में बताया कि उसने 5.2 किलोवाट-घंटा श्रेणी में अपने स्वदेशी 4680 भारत सेल बैटरी पैक के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी नवीनतम एआईसी-156 संशोधन 4 मानकों के तहत एआरएआई प्रमाणन प्राप्त कर लिया है।
भाषा योगेश पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



