ओला इलेक्ट्रिक का राजस्व अप्रैल-जून तिमाही में 35.5 प्रतिशत बढ़कर 828 करोड़ रुपये

ओला इलेक्ट्रिक का राजस्व अप्रैल-जून तिमाही में 35.5 प्रतिशत बढ़कर 828 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - July 14, 2025 / 12:20 PM IST,
    Updated On - July 14, 2025 / 12:20 PM IST

नयी दिल्ली, 14 जुलाई (भाषा) इलेक्ट्रिक दोपहिया विनिर्माता ओला इलेक्ट्रिक का राजस्व तिमाही आधार पर अप्रैल-जून में 35.5 प्रतिशत बढ़कर 828 करोड़ रुपये हो गया। जनवरी-मार्च तिमाही में यह 611 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा, वित्त वर्ष 2025-26 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में कुल 68,192 वाहनों की आपूर्ति की जबकि वित्तवर्ष 2024-25 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में 51,375 इकाइयों की आपूर्ति की थी। यह तिमाही आधार पर 32.7 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।

इसमें कहा गया कि एकीकृत परिचालन व्यय अब 150 करोड़ रुपये प्रति माह है और वित्त वर्ष 2025-26 तक इसे घटाकर 130 करोड़ रुपये प्रति माह करने का लक्ष्य है।

ओला इलेक्ट्रिक ने कहा कि उसे चालू वित्त वर्ष में 3,25,000 से 3,75,000 वाहन बेचने और 4,200-4700 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित करने की उम्मीद है।

कंपनी ने कहा कि जेन 3 उत्पाद खंड के लिए दूसरी तिमाही से शुरू होने वाले उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (पीएलआई) लाभों के साथ सकल मुनाफा 35-40 प्रतिशत तक बढ़ने का अनुमान है। कंपनी को समूचे वर्ष में कर पूर्व आय के पांच प्रतिशत से अधिक रहने की उम्मीद है।

भाषा निहारिका

निहारिका