ओयो ने राकेश कुमार को उप मुख्य वित्तीय अधिकारी पद पर किया पदोन्नत

ओयो ने राकेश कुमार को उप मुख्य वित्तीय अधिकारी पद पर किया पदोन्नत

  •  
  • Publish Date - October 10, 2023 / 01:53 PM IST,
    Updated On - October 10, 2023 / 01:53 PM IST

नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर (भाषा) आतिथ्य क्षेत्र से जुड़े मंच ओयो ने राकेश कुमार को उप मुख्य वित्तीय अधिकारी के पद पर पदोन्नत किया है।

इससे पहले कुमार नियंत्रण प्रमुख थे। कुमार पांच साल पहले बतौर वित्तीय रिपोर्टिंग प्रमुख ओयो से जुड़े थे।

कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, ‘‘ अपनी बढ़ी हुई भूमिका में राकेश कोष, ‘कंट्रोलरशिप’, साझा सेवाएं, कोरोबार निवेश, कराधान, वित्तीय योजना और विश्लेषण (एफपी एंड ए) सहित महत्वपूर्ण परिचालन वित्त कार्यों की देखरेख और संगठन में परिणामों, अनुपालन और समय पर ऑडिट के निष्पादन के लिए जिम्मेदार होंगे। वह अब भी ओयो के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) अभिषेक गुप्ता के अधीन काम करेंगे।’’

भाषा निहारिका

निहारिका