चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में पहली बार मुनाफा कमा सकती है ओयो

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में पहली बार मुनाफा कमा सकती है ओयो

  •  
  • Publish Date - September 26, 2023 / 11:46 AM IST

नई दिल्ली, 26 सितंबर (भाषा) यात्रा प्रौद्योगिकी ब्रांड ओयो का परिचालन करने वाली ऑरैवल स्टेज को पहली बार सितंबर में समाप्त होने वाली तिमाही में 16 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाने की उम्मीद है।

सूत्रों ने बताया कि ओयो के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रितेश अग्रवाल द्वारा कंपनी के शीर्ष प्रबंधन को मंगलवार को भेजे गए ई-मेल में यह बात कही गई है।

अग्रवाल ने कहा है कि यह साल ओयो का दसवां वर्ष है, जो इसे महत्वपूर्ण और विशेष बनाता है। ‘‘मेरे पास इस अवसर पर साझा करने के लिए समाचार है। अबतक के रुझान से पता चलता है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी पहली बार मुनाफा कमाने जा रही है। तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 16 करोड़ रुपये से अधिक रहने का अनुमान है।’’

भविष्य की वृद्धि संभावनाओं के बारे में अग्रवाल ने कहा, ‘‘हम अमेरिका और ब्रिटेन जैसे भविष्य के विकास बाजारों में अपार संभावनाएं देखते हैं। इन बाजारों में हम अपने संरक्षकों में नवोन्मेषी प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने का भरोसा पैदा कर रहे हैं। इनमें संपर्क रहित चेक-इन प्रौद्योगिकी शामिल है।’’

उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में जारी वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी की परिचालन आय 5,463 करोड़ रुपये रही है, जो वित्त वर्ष 2021-22 में 4,781 करोड़ रुपये थी। इस तरह कंपनी की परिचालन आय लगभग 14 प्रतिशत बढ़ी है।

उन्होंने कहा कि कंपनी अपना घाटा भी कम करके 1,286 करोड़ रुपये (वित्त वर्ष 2022-23) कर लिया है। हमारा समायोजित सकल लाभ मार्जिन बढ़कर राजस्व का 43 प्रतिशत हो गया है और समायोजित सकल लाभ वित्त वर्ष 2021-22 के 1,915 करोड़ रुपये से 23 प्रतिशत बढ़कर 2022-23 में 2,347 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

ओयो के संस्थापक और सीईओ ने ईमेल में कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2022-13 में हमारी परिचालन आय 5,463 करोड़ रुपये रही है जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 4,781 करोड़ रुपये थी।’’

भाषा अजय अजय

अजय