15-17 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है पैकेजिंग उद्योग, जिला स्तर पर रोजगार देने की क्षमता: विशेषज्ञ

15-17 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है पैकेजिंग उद्योग, जिला स्तर पर रोजगार देने की क्षमता: विशेषज्ञ

  •  
  • Publish Date - March 18, 2023 / 06:46 PM IST,
    Updated On - March 18, 2023 / 06:46 PM IST

नयी दिल्ली, 18 मार्च (भाषा) पैकेजिंग उद्योग 15-17 प्रतिशत की दर से वृद्धि कर रहा है और इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा करने की बड़ी संभावनाएं हैं। उद्योग जगत के विशेषज्ञों ने यह बात कही।

विशेषज्ञों ने स्थानीय स्तर पर नौकरियां देने के लिए घरेलू कंपनियों को बढ़ावा देने और ‘एक जिला एक उत्पाद’ पहल के अंतर्गत हर जिले में पैकेजिंग उद्योग स्थापित करने का आह्वान किया।

एशियन पैकेजिंग कांग्रेस में भारतीय पैकेजिंग संस्थान (आईआईपी), दिल्ली के प्रोफेसर तनवीर आलम ने शनिवार को यहां कहा, “इस समय, सभी वस्तुओं की पैकिंग करने की मांग बहुत बढ़ गई है और इस क्षेत्र में रोजगार के बड़े अवसर हैं।”

यह कार्यक्रम केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत एक स्वायत्त संस्था आईआईपी द्वारा आयोजित किया गया था।

आलम ने कहा कि दुनिया में पैकेजिंग उद्योग 79 अरब डॉलर का है और यह 15-17 प्रतिशत की दर से वृद्धि कर रहा है।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय