नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) पतंजलि फूड्स लिमिटेड का पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में एकल आधार पर शुद्ध लाभ 74 प्रतिशत के उछल के साथ 358.53 करोड़ रुपये हो गया।
वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 206.31 करोड़ रुपये था।
पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आमदनी समीक्षाधीन तिमाही में 9,744.73 करोड़ रुपये रही, जो 2023-24 की समान तिमाही में 8,348.02 करोड़ रुपये रही थी।
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़कर 1,301.34 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 765.15 करोड़ रुपये था।
इस दौरान (2024-25) में कंपनी की कुल आमदनी बढ़कर 34,289.40 करोड़ रुपये रही, जो 2023-24 में 31,961.62 करोड़ रुपये थी।
भाषा अनुराग अजय
अजय