पेप्सिको फाउंडेशन ने 2006 से अब तक 2.7 करोड़ भारतीयों को साफ पानी की उपलब्धता में की मदद

पेप्सिको फाउंडेशन ने 2006 से अब तक 2.7 करोड़ भारतीयों को साफ पानी की उपलब्धता में की मदद

  •  
  • Publish Date - March 18, 2021 / 11:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

नयी दिल्ली, 18 मार्च (भाषा) पेप्सिको फाउंडेशन ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने भारत में 2006 से अब तक 2.7 करोड़ लोगों की साफ पानी की उपलब्धता में मदद की है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने इस दौरान दुनिया भर में साफ पानी की उपलब्धता में 5.5 करोड़ से अधिक लोगों की मदद की इनमें 50 प्रतिशत लाभार्थी भारत से हैं।

पेप्सिको कंपनी ने परोपकारी कार्यों के लिये 1962 में पेप्सिको फाउंडेशन की स्थापना की थी।

पेप्सिको इंडिया के अध्यक्ष अहमद अलशेख ने कहा, ‘‘पेप्सिको ने उद्देश्य के साथ आगे रहने की मुहिम के तहत अपने फाउंडेशन के जरिये उन लोगों तक साफ पानी पहुंचाने के लिये सक्रियता से काम किया है, जो इससे वंचित थे।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी विशेष रूप से भारत में पानी के संरक्षण, प्रबंधन और वितरण में एक दशक से अधिक समय से समुदायों की मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि कंपनी भारत सरकार के जल जीवन मिशन के लिये भी प्रतिबद्ध है। कंपनी की परोपकारी इकाई ने साफ पानी की टिकाउ उपलब्धता को लेकर महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में अतिरिक्त दो लाख कृषक समुदाय के लोगों की मदद करने के लिये 30 लाख डॉलर की पिछले साल प्रतिबद्धता जाहिर की है।

कंपनी के अनुसार, फाउंडेशन ने जरूरतमंद समुदायों को सुरक्षित जल उपलब्ध कराने के लिये अब तक भारत में 2.2 करोड़ डाूलर से अधिक का निवेश किया है और करीब 70 करोड़ डॉलर के निवेश में उत्प्रेरक का काम किया है।

भाषा सुमन सुमन मनोहर

मनोहर