Petrol Diesel Price Hike: 4 रुपये पेट्रोल तो 8 रुपये डीजल के दाम में बढ़ोतरी.. अवाम को महंगाई का बड़ा झटका, जानें क्या है आज से नई कीमत
सरकार ने इस बढ़ोतरी के संबंध में एक प्रेसनोट भी जारी किया है। इसमें बताया गया है कि. कीमती में बढ़ोतरी अस्थाई है और यह रेगुलर फ्यूल प्राइस को एडजस्ट करने की दिशा में उठाया गया कदम बताया गया है।

Petrol and Diesel Price Hike in Pakistan || image- Sakshi file
- 🔹 पेट्रोल 4 रुपये और डीजल 8 रुपये महंगा
- 🔹 अब पेट्रोल ₹258.43 और डीजल ₹262.59 प्रति लीटर
- 🔹 पाकिस्तान की माली हालत बेहद खराब
Petrol and Diesel Price Hike in Pakistan: इस्लामाबाद: बेरोजगारी, गरीबी, कर्ज, आर्थिक और सियासी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के आवाम को वहां की शरीफ सरकार ने एक बार फिर से महंगाई का तगड़ा झटका दिया है। शाहबाज शरीफ की सरकार ने पेट्रोल पर 4 रुपये जबकि डीजल पर 8 रुपये की बढ़ोतरी कर है। ऐसे में में पाकिस्तान में अब पेट्रोल की दर 258.43रुपये प्रति लीटर तो डीजल 262.59 रुपये प्रति लीटर पर जा पहुंचा है।
The Finance Division on Sunday night notified hefty increases in the prices of both petrol and diesel, with the rates climbing by Rs4.80 and Rs7.95 per litre, respectively.#Pakistan #Petrol #Islamabad #Diesel #News #Night #Breaking pic.twitter.com/8uedfvham2
— All About Pakistan (@Aboutpakistan90) June 15, 2025
बेहद खराब है पाकिस्तान की माली हालत
Petrol and Diesel Price Hike in Pakistan: गौरतलब है कि, पाकिस्तान के फाइनेंस और रिवेन्यू मिनिस्टर मुहम्मद औरंगजेब ने नेशनल असेम्बली में पिछली बार देश का आम बजट पेश किया था। यह बजट जुलाई 2024 से जून 2025 सत्र तक के लिए था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका कुल व्यय 18,900 अरब रुपये (लगभग 67.84 अरब अमेरिकी डॉलर) था। हैरानी की बात यह है कि ये कुल व्यय भारत के दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस के राजस्व से लगभग आधा है। वित्त वर्ष 2024-2025 यानी मार्च 2024 से अप्रैल 2025 तक रिलायंस कंपनी का राजसेवा 1,071,174 करोड़ रुपये था। इसे यूएस डॉलर में बदला जाये तो यह 125.3 अरब ठहरता है।
जारी की गई अधिसूचना
Petrol and Diesel Price Hike in Pakistan: सरकार ने इस बढ़ोतरी के संबंध में एक प्रेसनोट भी जारी किया है। इसमें बताया गया है कि. कीमती में बढ़ोतरी अस्थाई है और यह रेगुलर फ्यूल प्राइस को एडजस्ट करने की दिशा में उठाया गया कदम बताया गया है। फिलहाल एक पखवाड़े तक कीमतों में अस्थिरता रहेगी और और अगली समीक्षा के बाद ही किसी तरह का फैसला लिया जाएगा। स्थानीय मीडिया ‘ARY न्यूज’ के मुताबिक 1 जून 2025 को पाकिस्तानी सरकार ने पेट्रोल की कीमत में 1 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की थी।