Petrol Diesel Latest Price: आम आदमी को महंगाई का झटका! 3.50 रुपए पेट्रोल तो डीजल 6 रुपए हो सकता है महंगा, आज ही फुल करवा लें अपनी गाड़ी की टंकी
आम आदमी को महंगाई का झटका! Petrol Diesel Latest Price: Petrol will be costlier by Rs 3.50 and diesel by Rs 6 from tomorrow
Petrol Diesel Latest Price। Image Source- Ibc24 File
इस्लामाबादः Petrol Diesel Latest Price ‘सखी सैंया तो खूब ही कमात है, महंगाई डायन खाए जात है’.. भारत में बना यह गाना पाकिस्तान के बिल्कुल सटीक बैठता है। क्योंकि पाकिस्तान को कंगाली से जूझ ही रहा है, साथ ही साथ वहां ताबड़तोड़ महंगाई बढ़ रही है। खाने-पीने के चीजों के दाम तो दूर अब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आग लगी हुई है। इसी बीच अब पाकिस्तान की जनता को एक बार फिर महंगाई का झटका लग सकता है। सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ा सकती है।
Petrol Diesel Latest Price मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पेट्रोल की कीमत में 3.50 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर सकती है। इसके अलावा वैश्विक बाजार में उतार-चढ़ाव के कारण लाइट स्पीड डीजल की कीमत में 5 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है, जबकि केरोसिन तेल की कीमत में 6 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो नई कीमतें 16 जनवरी से प्रभावी हो सकती है।
दूसरी ओर, मंगलवार को तेल की कीमतों में तेजी रुक गई, लेकिन यह चार महीने के उच्चतम स्तर के करीब बनी रही, क्योंकि बाजार का ध्यान रूस द्वारा प्रमुख खरीदारों भारत और चीन को तेल निर्यात पर नए अमेरिकी प्रतिबंधों के प्रभाव पर केंद्रित था। ब्रेंट वायदा 54 सेंट या 0.67% गिरकर 80.47 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया, जबकि यू.एस. वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड 53 सेंट या 0.67% गिरकर 78.29 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। बता दें कि पिछले पखवाड़े में डीजल और पेट्रोल की कीमतों में अगले 15 दिनों के लिए क्रमशः 2.96 रुपये प्रति लीटर और 0.56 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी।

Facebook



