Petrol Diesel Price Latest Update: हाय रे महंगाई!.. इतने रुपए फिर बढ़ गए पेट्रोल के दाम, डीजल भी हो गया इतना मंहगा, यहां की सरकार ने जारी किया आदेश
हाय रे महंगाई!.. इतने रुपए फिर बढ़ गए पेट्रोल के दाम, डीजल भी हो गया इतना मंहगा, Petrol Diesel Price Breaking News : Govt Releases Latest Price of Petrol and Diesel Price
Petrol Diesel Price Breaking News. Image Source- IBC24 File
नई दिल्लीः Petrol Diesel Price Breaking News दिसंबर महीने की शुरुआत के साथ ही आम आदमी को एक बार फिर महंगाई का झटका लगना शुरू हो गया है। पड़ोसी देश पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए हैं। पाकिस्तान सरकार ने वहां पेट्रोल और डीजल के दाम में क्रमशः 3.29 रुपए और 3.72 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। माह के पहले दिन ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ाई महंगाई की जूझ रही जनता के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं हैं।
Petrol Diesel Price Breaking News वित्त विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक तेल की वैश्विक कीमतों के मद्देनजर पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला लिया है। सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम में क्रमशः 3.29 रुपए और 3.72 रुपए की बढ़ोतरी की है। सरकार के इस फैसले के बाद पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत अब 248 रुपए से बढ़कर 252 रुपए 10 पैसे हो गई है। वहीं डीजल की कीमत हाई स्पीड 258 रुपए 43 पैसे हो गई है। सरकार की अपने आदेश में कहा है कि यह आदेश पूरे देश के लागू होगा।
गैस सिलेंडर के दामों में भी बंपर बढ़ोतरी
बता दें कि तेल और गैस नियामक प्राधिकरण (ओजीआरए) ने शनिवार को दिसंबर के लिए पूरे पाकिस्तान में तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) की कीमत में वृद्धि की घोषणा की। एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार ओजीआरए की एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार ओजीआरए ने एलपीजी की कीमत में 1.32 पाकिस्तानी रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की है, जिससे नई कीमत 254.30 पाकिस्तानी रुपये हो गई है। 11.8 किलोग्राम के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत अब 3,079 पाकिस्तानी रुपये होगी। नवंबर में इसी सिलेंडर की कीमत 2,999.47 पाकिस्तानी रुपये थी, जो 79.53 पाकिस्तानी रुपये के ऊपरी समायोजन को दर्शाती है।

Facebook



