Petrol Diesel Price Today: आज से डीजल 70 रुपए लीटर, पेट्रोल की कीमत में भी बड़ी राहत, आम जनता के लिए बड़ी सौगात
Petrol Diesel Price Today: आज से डीजल 70 रुपए लीटर, पेट्रोल की कीमत में भी बड़ी राहत, आम जनता के लिए बड़ी सौगात
Petrol Diesel Price 27 October 2025: पेट्रोल 5.66 रुपए सस्ता, डीजल के दाम में भी कटौती / Image: File
- पेट्रोल और गैस सस्ते, डीजल महंगा
- ट्रांसपोर्टिंग पर असर
- भारतीय मुद्रा में कीमत
बिजनेस: Petrol Diesel Price Today रोजाना तेजी से बढ़ती महंगाई ने आम जनता को हलाकान कर रखा है। दैनिक उपभोग से लेकर जरूरी सामानों के रेट बढ़ने से आम जनता बेहद परेशान है। परेशान जनता सरकार की ओर टकटकी लगाए देख रही है कि राहत का ऐलान हो सकता है। लेकिन किसी भी सामान के रेट में पेट्रोल-डीजल के दाम का बड़ा असर होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि डीजल वाहनों से ही सामानों की सप्लाई होती है। ऐसे में दूरस्त ईलाकों में ट्रांसपोर्टिंग भाड़ा ज्यादा लगने के चलते सामनों के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिलते हैं। लेकिन अब आम जनता को यहां की सरकार ने बड़ी राहत दी है।
Petrol Diesel Price Today दरअसल अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने पेट्रोल और गैस के रेट में कटौती करने का ऐलान किया है। वहीं, डीजल के रेट में बढ़ोतरी हुई है। जारी अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल 59 AFN से घटकर 58 AFN हो गया है। वहीं, रसोई गैस का दाम 48 AFN से घटकर 46 AFN हो गया है। अगर भारतीय मुद्रा के अनुसार देखा जाए तो 57 AFN का 71.09 रुपए होता है। तो आज से यहां के लोगों को एक लीटर पेट्रोल के लिए 57 AFN यानि मात्र 71.09 रुपए चुकाने होंगे।
वहीं दूसरी ओर डीजल के रेट में बढ़ोतरी के बाद दाम 55 AFN से बढ़ 57 AFN हो गया है। अगर डीजल के रेट को भारतीय मुद्रा के अनुसार देखें तो 69.86 रुपए लीटर में अब एक लीटर डीजल मिल सकेगा। सरकार का ये फैसला आम जनता के लिए राहत देने वाला होगा।

Facebook



