भारतीय बाजार में अब होगा EV का कब्जा, बढ़ती महंगाई के बीच केंद्रीय मंत्री ने किया बड़ा दावा

Petrol-diesel vehicles will not run after the arrival of electric vehicles पेट्रोल डीजल की निर्भरता को बिल्कुल खत्म करना चाहते हैं

  •  
  • Publish Date - March 18, 2023 / 03:02 PM IST,
    Updated On - March 18, 2023 / 03:02 PM IST

Petrol-diesel vehicles will not run: नई दिल्ली। देश में पेट्रोल -डीजल के ऊपर बढ़ती निर्भरता और बढ़ रहे प्रदूषण को कम करने को लेकर एक बार फिर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा बयान सामने आया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल या फ्लैक्स फ्यूल से चलने वाली गाड़ियों को खरीदना चाहिए। इससे भारतीय बाजार में EV का कब्जा होगा और पेट्रोल-डीजल के वाहनों की जरूरत कम होने की संभावना बनेगी।

Read more: ‘सर्वे करके किसान भाइयों को ​दी जाएगी राहत की राशि’ बारिश से फसल खराब होने पर CM शिवराज का बयान

आने वाले 5 सालों में पेट्रोल डीजल की निर्भरता को बिल्कुल खत्म करना चाहते हैं। सड़क व परिवहन मंत्री ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि मेरा उद्देश्य है कि लोग एलएनजी, सीएनजी, बायोडीजल, हाइड्रोजन, इलेक्ट्रिक और इथेनॉल से चलने वाले वाहनों का उपयोग करें।

गडकरी ने इस दौरान कहा कि मैं आने वाले 5 सालों में देश से पेट्रोल और डीजल की जरूरत को खत्म करने के लिए काम कर रहा हूं और आप लोगों के समर्थन के बिना इसको पूरा करना संभव नहीं है।

ई व्हीकल्स की वेटिंग लिस्ट

Petrol-diesel vehicles will not run: उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले तक लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की चार्जिंग और चुनौतियों के बारे में बात किया करते थे। लेकिन अब समय बदल गया है। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का बाजार खुल गया है और अब लोगों को अपनी गाड़ी लेने के लिए वेटिंग लिस्ट में रहना पड़ता है। गडकरी ने इस दौरान लोगों से अनुरोध किया कि यदि आप भी वाहन खरीदते हैं तो पेट्रोल या डीजल न खरीदें। इलेक्ट्रिक या फ्लैक्स इंजन वाले खरीदें।

Read more: Patthalgaon news: परेशानी का सबब बना बोरवेल.. नन्हे बच्चों पर मंडरा रहा खतरा, आखिर कब तक होंगे शिकार 

किसान अब केवल अन्नदाता नहीं

नितिन गडकरी ने कहा कि किसान अब केवल अन्नदाता नहीं रह गए हैं, वे ऊर्जादाता भी हो गए हैं। उन्होंने बताया कि फ्लैक्स इंजन की कारों में किसानों की ओर से ही बनाई गई ईथेनॉल का प्रयोग हो सकता है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें