Petrol Diesel Price Today: 10.20 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल की कीमतों में भी भारी कटौती, जानिए अब एक लीटर का देना होगा कितना
petrol ka dam kitna hai 10.20 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल की कीमतों में भी भारी कटौती, जानिए अब एक लीटर का देना होगा कितना
Petrol price Reduce by Rs 12
इस्लामाबाद: petrol ka dam kitna hai पाकिस्तान में महंगाई की मार झेल रहे लोगों को बड़ी राहत देते हुए सरकार ने ईद-उल-अजहा से पहले पेट्रोल और हाई-स्पीड डीजल (एचएसडी) की कीमतों में क्रमश: 10.20 पाकिस्तानी रुपये और 2.33 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर की कटौती की है।
Read More: Guidelines Regarding Eid : ईद को लेकर भोपाल नगर निगम ने जारी की गाइडलाइन
petrol ka dam kitna hai एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान के हवाले से बताया कि कटौती के बाद पेट्रोल की कीमत 258.16 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर और एचएसडी की कीमत 267.89 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर होगी। कटौती शनिवार से प्रभावी है।
पाकिस्तान का वित्त विभाग आमतौर पर हर 15 दिन में ईंधन की कीमतों की समीक्षा करता है। विभाग ने ताजा मूल्य कटौती के लिए एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की और कहा कि नई कीमतें अगले पखवाड़े तक लागू रहेंगी।

Facebook



