Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल 7.54 रुपए सस्ता, बस-ट्रक मालिकों को डीजल रुलाएगा खून के आंसू, जानिए कितना हो गया ईंधन का रेट

Petrol Price Decrease News Today ! पेट्रोल 7.54 रुपए सस्ता, बस-ट्रक मालिकों को डीजल रुलाएगा खून के आंसू, जानिए कितना हो गया ईंधन का रेट

  •  
  • Publish Date - August 9, 2025 / 08:28 AM IST,
    Updated On - August 9, 2025 / 08:28 AM IST

Petrol Diesel Price 30 September 2025: पेट्रोल 2 रुपए और डीजल 2.48 रुपए महंगा! आज आधी रात से लागू हो जाएंगे नए दाम / Image: File

HIGHLIGHTS
  • पेट्रोल 7.54 रुपये प्रति लीटर सस्ता
  • डीजल की कीमत 1.48 रुपये प्रति लीटर बढ़ी
  • पेट्रोल ₹264.61/लीटर, डीजल ₹285.83/लीटर

Petrol Price Decrease News Today लाख कोशिशों के बाद भी महंगाई कम नहीं हो रही है। आटा, चीनी, पेट्रोल और बिजली जैसे जरूरी चीजों के दामों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। इन आवश्यक वस्तुओं के दामों में भारी उछाल ने आम नागरिकों की कमर तोड़ दी है। जनता की उम्मीद भरी निगाहें अब सरकार की ओर हैं। इस बीच अब पाकिस्तान सरकार ने अपने नागरिकों को पेट्रोल की कीमतों को घटाकर बड़ी राहत दी है। हालांकि इसके उलट सरकार ने डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है।

Read More: Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को ब्रह्मकुमारी बहनों ने बाँधी राखी 

Petrol Price Decrease News Today मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोल की कीमत में 7.54 रुपये प्रति लीटर की कमी की है। अब पेट्रोल 264.61 रुपये प्रति लीटर की नई कीमत पर उपलब्ध होगा। पिछली कीमत 272.15 रुपये प्रति लीटर थी। वहीं एचएसडी यानी डीजल की कीमत में 1.48 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है, जिससे नई कीमत 285.83 रुपये हो गई है। मौजूदा कीमत 284.35 रुपये प्रति लीटर थी। इससे पहले, उपभोक्ताओं को पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में भारी वृद्धि देखने को मिली थी। सरकार ने 1 जुलाई से एचएसडी की कीमत में 10.39 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की थी।.

बता दें कि हाई स्पीड डीज़ल का व्यापक रूप से कृषि और परिवहन क्षेत्रों में उपयोग किया जाता है। इसलिए इसकी कीमत में उपभोक्ताओं पर मुद्रास्फीति का प्रभाव डालती है। किसान इस ईंधन का उपयोग न केवल कृषि यंत्रों के संचालन के लिए करते हैं, बल्कि परिवहन क्षेत्र भी इसका उपयोग होता है। इसलिए वस्तुओं की लागत बढ़ जाएगी, जिसके परिणामस्वरूप देश भर में मुद्रास्फीति बढ़ जाती है और दूसरी वस्तुओं की कीमत में इजाफा देखने को मिलता है। ईरान और इज़राइल के बीच 12 दिनों तक चले संघर्ष के दौरान जुलाई में ईंधन की कीमतों में उतार-चढ़ाव बढ़ गया था, जब पाकिस्तान ने तेल विपणन कंपनियों को अनिवार्य भंडार स्तर बनाए रखने का निर्देश दिया था। हालांकि सरकार ने आपूर्ति में कमी से इनकार किया था।

Read More: Delhi Tihar Jail News: तिहाड़ जेल में दो कैदियों की संदिग्ध मौत, उप अधीक्षक समेत तीन पुलिसकर्मियों को किया गया निलंबित 

 

पेट्रोल की नई कीमत क्या है?

नई कीमत ₹264.61 प्रति लीटर है।

डीजल की नई कीमत कितनी है?

डीजल की कीमत ₹285.83 प्रति लीटर हो गई है।

पेट्रोल कितना सस्ता हुआ है?

पेट्रोल 7.54 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ है।

जल कितना महंगा हुआ है?

डीजल की कीमत 1.48 रुपये प्रति लीटर बढ़ाई गई है।

डीजल महंगा होने का असर किन क्षेत्रों पर पड़ेगा?

इसका असर मुख्य रूप से कृषि और परिवहन क्षेत्र पर पड़ेगा।