Delhi Tihar Jail News: तिहाड़ जेल में दो कैदियों की संदिग्ध मौत, उप अधीक्षक समेत तीन पुलिसकर्मियों को किया गया निलंबित

Delhi Tihar Jail News: दिल्ली की तिहाड़ जेल में हत्या के दो दोषियों की जेल परिसर के अंदर नाला साफ करते समय डूबने से मौत हो गई।

Delhi Tihar Jail News: तिहाड़ जेल में दो कैदियों की संदिग्ध मौत, उप अधीक्षक समेत तीन पुलिसकर्मियों को किया गया निलंबित

Delhi Tihar Jail News| Photo Credit: IBC24 File Photo

Modified Date: August 9, 2025 / 10:55 am IST
Published Date: August 9, 2025 7:45 am IST
HIGHLIGHTS
  • दिल्ली की तिहाड़ जेल में दो कैदियों की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गयी।
  • दोनों कैदी हत्या के आरोप में जेल में सजा काट रहे थे।
  • इस मामले में उप अधीक्षक समेत तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है।

नई दिल्ली: Delhi Tihar Jail News: दिल्ली की तिहाड़ जेल में हत्या के दो दोषियों की जेल परिसर के अंदर नाला साफ करते समय डूबने से मौत हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्र ने बताया कि यह घटना सुबह करीब साढ़े आठ बजे जेल नंबर आठ में उस समय हुई जब अमित और विनय कुमार बरसाती नाला साफ कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025 Hockey: नहीं होगा IND vs PAK मैच, पाकिस्तान ने एशिया कप में हिस्सा लेने से किया इंकार, जानें क्या है कारण 

डॉक्टरों ने दोनों कैदियों को घोषित किया मृत

Delhi Tihar Jail News:  सूत्र ने कहा, “हमें शुरुआत में जानकारी मिली थी कि, दो कैदी इसमें शामिल थे, लेकिन ऐसा कोई रिकॉर्ड या आदेश नहीं है कि उन्हें आधिकारिक तौर पर उस जगह की सफाई का काम सौंपा गया था। हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या वे खुद ही वहां गए थे और नाले में गलती से फिसल गए और एक-दूसरे को बचाने की कोशिश में दोनों डूब गए।” दोनों कैदी नाले में बेहोश पाए गए और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। दोनों को हत्या के आरोप में दोषी ठहराया गया था।

 ⁠

यह भी पढ़ें: CM Sai On Raksha Bandhan: सीएम साय ने प्रदेशवासियों को दी रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं, कहा – राखी भाई-बहन के स्नेह, विश्वास और सुरक्षा के अटूट बंधन का प्रतीक है 

तीन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

Delhi Tihar Jail News:  घटना के बाद मानक प्रक्रिया के अनुसार न्यायिक जांच और पुलिस जांच शुरू कर दी गई है। इसके अलावा, जेल प्रशासन ने कर्मचारियों की ओर से किसी भी प्रकार की चूक या लापरवाही का पता लगाने के लिए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। सूत्र ने बताया, “तीन अधिकारियों – उप अधीक्षक, सहायक अधीक्षक और एक हवलदार – को आगे की जांच तक निलंबित कर दिया गया है।” जेल अधिकारी सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रहे हैं और घटना के समय आसपास मौजूद अन्य कैदियों और कर्मचारियों से पूछताछ कर रहे हैं।

 


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.