पेट्रोल के दाम में 22 पैसे की कटौती, डीजल 23 पैसे सस्ता

पेट्रोल के दाम में 22 पैसे की कटौती, डीजल 23 पैसे सस्ता

  •  
  • Publish Date - March 30, 2021 / 08:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में नरमी आने के चलते घरेलू बाजार में भी मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दाम कम हुए।

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों द्वारा मंगलवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक पेट्रोल 22 पैसे प्रति लीटर और डीजल 23 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ।

दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमत 90.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल 80.87 रुपये प्रति लीटर है।

राज्यों में कराधान (वैट) की स्थानीय दरों और परिवहन लागत के आधार पर देश भर में पेट्रोल-डीजल की कीमत में अंतर होता है।

मुंबई में पेट्रोल के दाम मंगलवार को 97.19 रुपये से घटकर 96.98 रुपये प्रति लीटर हो गए। इसी तरह डीजल 88.20 रुपये से घटकर 87.96 रुपये प्रति लीटर हो गया।

पिछली तीन कटौतियों के बाद पेट्रोल 61 पैसे प्रति लीटर और डीजल 60 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो चुका है।

पिछले महीने राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गई थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में फरवरी से कीमतों में गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है, जिससे घरेलू स्तर पर भी राहत देखने को मिली है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय