यहां सबसे सस्ता है पेट्रोल और डीजल, महज 15 रुपए में फुल हो जाएगी गाड़ी की टंकी

यहां सबसे सस्ता है पेट्रोल और डीजल, महज 15 रुपए में फुल हो जाएगी गाड़ी की टंकी : Petrol Prices Cheaper in Country, Tank Gets Full For Rs 15

यहां सबसे सस्ता है पेट्रोल और डीजल, महज 15 रुपए में फुल हो जाएगी गाड़ी की टंकी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 pm IST
Published Date: November 22, 2022 10:03 pm IST

नई दिल्लीः Petrol Prices Cheaper in Country एक ओर जहां भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों से जनता परेशान है। वहीं दूसरी ओर दुनिया के कई ऐसे देश है, जहां पानी से भी कम दाम पर पेट्रोल बिक रहा है। अमेरिका के पड़ोसी देश वेनेजुएला (Venezuela) में कच्चे तेल (Crude Oil) का विशाल भंडार है। Globalpetrolprices.com के मुताबिक पेट्रोल (गैसोलिन) 2 रुपये लीटर से भी कम (1.31 रुपये/लीटर) में बिक रहा है। दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल फिलहाल वेनेजुएला में ही बिक रहा है। इसके बाद लिबिया, ईरान, अंगोला, अल्जीरिया, और कुवैत में सबसे सस्ता पेट्रोल मिल रहा है। लिबिया में पेट्रोल 2.54 रुपये प्रति लीटर की दर पर मिल रहा है।

Read More : साहब.. पत्नी की ऐसी हरकतों से परेशान था, इसलिए सुला दी मौत की नींद…, कह खुद को किया पुलिस के हवाले 

Petrol Prices Cheaper in Country ईरान में पेट्रोल का भाव 4.34 रुपये लीटर है। वेनेजुएला (Venezuela) की तरह ही ईरान (Iran) में कच्चे तेल का बड़ा भंडार है। ईरान से कच्चा तेल खरीदारों में भारत भी एक रहा है। अल्जीरिया में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 27.07 रुपये लीटर है। कुवैत में पेट्रोल 27.89 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है। पेट्रोल के ये आंकड़े 14 नवंबर के आधार पर हैं।

 ⁠

Read More : असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कसा तंज, कहा- ‘सद्दाम हुसैन की तरह लगने लगे राहुल गांधी’ 

क्रूड ऑयल का भाव

अब अगर क्रूड ऑयल के रेट को लीटर के हिसाब देखें, तो एक बैरल में 158.987 लीटर पेट्रोल होता है। अब 87 डॉलर के हिसाब से एक लीटर क्रूड की कीमत करीब 45 रुपये प्रति लीटर होगी। ये तो रहा इंटरनेशल मार्केट की दर पर बिकने वाले कच्चे तेल का हिसाब-किताब। अब बताते हैं कि दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल कहां बिक रहा है। दुनिया के कई देशों में पेट्रोल को गैसोलीन भी कहा जाता है।

Read More : बजाज ने लॉन्च किया 150 cc बाइक का नया मॉडल, धांसू फीचर के साथ देखें कीमत 

पेट्रोल और गैसोलीन में फर्क

पेट्रोल और गैसोलीन (Petrol and Gasoline) वास्तव में एक ही चीज हैं। बस इनके नाम अलग हैं। यूके, भारत और कुछ अन्य देशों में पेट्रोल कहा जाता है, जबकि अमेरिका और अन्य देशों में पेट्रोल को गैसोलीन कहा जाता है। आज हम आपको 5 ऐसे देशों का नाम बताने वाले हैं, जहां पेट्रोल की कीमत 30 रुपये प्रति लीटर के आसपास है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।