पीएफसी निदेशक मंडल ने तीन रुपये प्रति शेयर के तीसरे अंतरिम लाभांश को मंजूरी दी

पीएफसी निदेशक मंडल ने तीन रुपये प्रति शेयर के तीसरे अंतरिम लाभांश को मंजूरी दी

  •  
  • Publish Date - March 11, 2024 / 08:21 PM IST,
    Updated On - March 11, 2024 / 08:21 PM IST

नयी दिल्ली, 11 मार्च (भाषा) पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) ने सोमवार को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए तीन रुपये प्रति शेयर के तीसरे अंतरिम लाभांश को मंजूरी दी।

इसके साथ, वित्त वर्ष के लिए कुल अंतरिम लाभांश 10 रुपये के शेयर पर 11 रुपये है।

शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार, पीएफसी निदेशक मंडल ने अपनी बैठक में 10 रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर तीन रुपये के अंतरिम लाभांश को मंजूरी दी।

तीसरे अंतरिम लाभांश के भुगतान की रिकॉर्ड तिथि 22 मार्च, 2024 है। इस लाभांश के भुगतान/प्रेषण की तिथि 10 अप्रैल, 2024 को या उससे पहले होगी।

भाषा अनुराग रमण

रमण