पाइन लैब्स के आईपीओ को दूसरे दिन तक 54 प्रतिशत अभिदान मिला

पाइन लैब्स के आईपीओ को दूसरे दिन तक 54 प्रतिशत अभिदान मिला

पाइन लैब्स के आईपीओ को दूसरे दिन तक 54 प्रतिशत अभिदान मिला
Modified Date: November 10, 2025 / 08:24 pm IST
Published Date: November 10, 2025 8:24 pm IST

नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) पाइन लैब्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को सोमवार को दूसरे दिन 54 प्रतिशत अभिदान प्राप्त हुआ।

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ में 9,78,93,739 शेयरों के मुकाबले 5,31,12,240 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के हिस्से को 87 प्रतिशत अभिदान प्राप्त हुआ, और पात्र संस्थागत खरीदारों के लिए 64 प्रतिशत अभिदान प्राप्त हुआ। गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 12 प्रतिशत अभिदान प्राप्त हुआ।

 ⁠

शुक्रवार को, पाइन लैब्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 13 प्रतिशत अभिदान प्राप्त हुआ था।

वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी पाइन लैब्स ने बृहस्पतिवार को एंकर निवेशकों से 1,754 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

कंपनी का 3,900 करोड़ रुपये का आईपीओ 11 नवंबर को बंद होगा। कंपनी ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 210-221 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है, जिसका लक्ष्य 25,300 करोड़ रुपये से अधिक का मूल्यांकन है।

इस आईपीओ में 2,080 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी किए जाएंगे और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 8.23 ​​करोड़ से अधिक इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय


लेखक के बारे में