बड़ी खबर : 9 अगस्त को खाते में आएंगे PM Kisan Samman के 2000 रुपए, ऐसे चेक करें 9वीं किस्त

पीएम किसान योजना के तहत 9वीं किस्त का पैसा 9 अगस्त को पूरे देश के किसानों के खाते में जाएगा, यूपी के किसानों के खाते में ये पैसे 5 अगस्त को जाएंगे वहीं मध्यप्रदेश के किसानों के खाते में ये 7 अगस्त को जाएगा।

  •  
  • Publish Date - August 3, 2021 / 01:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

PM Kisan Samman Yojana 9th Installment

नई दिल्ली: PM Kisan Samman Yojana 9th Installment: 9वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए अच्छी खबर आयी है, पीएम किसान योजना के तहत 9वीं किस्त का पैसा 9 अगस्त को पूरे देश के किसानों के खाते में जाएगा, यूपी के किसानों के खाते में ये पैसे 5 अगस्त को जाएंगे वहीं मध्यप्रदेश के किसानों के खाते में ये 7 अगस्त को जाएगा।

ये भी पढ़ें : राजभर ने की उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह से मुलाकात, गठबंधन की अटकलों को किया खारिज

गौरतलब है कि पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana 9th Installment) के तहत लंबे समय से किसान 9वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं, आपको बता दें कि अब तक किसानों के खाते में इस योजना के तहत 8 किस्ते भेजी जा चुकी हैं, यानी अब तक सरकार 16, 000 रुपये किसानों के खाते में भेज चुकी है।

ये भी पढ़ें : महंगाई के विरोध में साइकिल से संसद पहुंचे राहुल और कई अन्य विपक्षी नेता

अपनी किस्‍त का स्‍टेटस इस प्रकार चेक कर सकते हैं,
1. अपनी किस्त का स्टेटस देखने के लिए आप सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं।
2. इसके बाद राइट साइड में फार्मर्स कॉर्नर (Farmers Corner) पर क्लिक करें।
3. अब आप बेनेफिशियरी स्‍टेटस (Beneficiary Status) ऑप्शन पर क्लिक करें।
4. अब आपके पास नया पेज खुलेगा।
5. यहां आप अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर डालें।
6. इसके बाद आपको अपने स्‍टेटस की पूरी जानकारी मिल जाएगी।