पीएनबी के बोर्ड ने अगले वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी

पीएनबी के बोर्ड ने अगले वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी

पीएनबी के बोर्ड ने अगले वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी
Modified Date: March 28, 2024 / 10:25 pm IST
Published Date: March 28, 2024 10:25 pm IST

नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र का पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) अगले वित्त वर्ष (2024-25) में बॉन्ड जारी कर 10,000 करोड़ रुपये जुटाएगा।

पीएनबी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, “बैंक के निदेशक मंडल ने आज हुई अपनी बैठक में बासेल-3 अनुपालन बॉन्ड (7,000 करोड़ रुपये तक के अतिरिक्त टियर- 1 बॉन्ड और 3,000 करोड़ रुपये तक के टियर- 2 बॉन्ड) के माध्यम से 10,000 करोड़ रुपये तक की पूंजी जुटाने को मंजूरी दे दी है। यह राशि वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान एक या अधिक किस्तों में जुटाई जाएगी।”

पीएनबी का शेयर बीएसई पर 1.30 प्रतिशत बढ़कर 124.35 रुपये पर बंद हुआ।

 ⁠

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में