नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर (भाषा) आवास वित्त कंपनी पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का चालू वित्त की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 24 प्रतिशत बढ़कर 582 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी।
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 470 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई- सितंबर तिमाही के उसकी कुल आय एक साल पहले के 1,880 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,131 करोड़ रुपये हो गई।
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी की ब्याज आय बढ़कर 2,017 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,780 करोड़ रुपये थी।
समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की शुद्ध ब्याज आय 14 प्रतिशत बढ़कर 765 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 669 करोड़ रुपये थी।
इस दौरान कंपनी का शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.68 प्रतिशत से घटकर 3.67 प्रतिशत रह गया।
भाषा योगेश अजय
अजय