वंचित महिलाओं को इलेक्ट्रिक कारें देगी पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस

वंचित महिलाओं को इलेक्ट्रिक कारें देगी पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस

  •  
  • Publish Date - March 8, 2021 / 01:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

नयी दिल्ली, आठ मार्च (भाषा) पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने सुविधाओं से वंचित महिलाओं को ड्राइविंग कौशल प्रदान करने के लिए एक नई पहल की घोषणा की है। कंपनी जयपुर और इंदौर में इन महिलाओं को इलेक्ट्रिक कारें भी प्रदान करेगी।

आवास वित्त कंपनी ने इस उद्देश्य से दिल्ली के एनजीओ आजाद फाउंडेशन से हाथ मिलाया है। कंपनी ने कहा कि उसकी नई पहल ‘वूमेंस ऑन व्हील्स’ कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) का हिस्सा है। इस परियोजनाओं को ‘शी’ का नाम दिया गया है।

इस कार्यक्रम की घोषणा आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर की गई है।

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने कहा, ‘‘इस भागीदारी के तहत जयपुर और इंदौर में महिलाओं को उपहार में इलेक्ट्रिक कारें दी जाएंगी। इससे इन शहरों की महिलाएं आजीविका कमा सकेंगी और वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर बन सकेंगी।’’

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर