पराग मिल्क फूड्स की 316 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

पराग मिल्क फूड्स की 316 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

  •  
  • Publish Date - April 5, 2021 / 06:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

नयी दिल्ली, पांच अप्रैल (भाषा) पराग मिल्क फूड्स ने आईएफसी और सिक्थ सेंस वेंचर एडवाइजर्स तथा प्रवर्तकों से इक्विटी शेयरों के तरजीही आवंटन तथा विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांड (एफसीसीबी) के जरिये 316 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है।

आईएफसी और सिक्थ सेंस वेंचर एडवाइजर्स कंपनी में क्रमश: 155 करोड़ रुपये और 50 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में पराग मिल्क फूड्स ने कहा कि प्रवर्तकों की हिस्सेदारी को 46 प्रतिशत के स्तर पर बनाए रखने के लिए प्रवर्तक और परिवार द्वारा कंपनी में 111 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।

कंपनी ने कहा कि यह राशि जुटाने के लिए शेयरधारकों के अलावा अन्य नियामकीय मंजूरियां ली जाएंगी। शेयरधारकों की असाधारण आमसभा 26 अप्रैल को होनी है।

भाषा अजय अजय

अजय