Post Office: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में करें निवेश, मिलेगा दोगुना रिटर्न, बिना टेंशन बढ़ेगा आपका पैसा
Post office maturity scheme will get double return interest Post Office स्कीम अपने ग्राहकों के लिए आए दिन नई-नई स्कीमें लाती रहती है।
Post office maturity scheme will get double return interest
Post office maturity scheme will get double return interest: नई दिल्ली। Post Office स्कीम अपने ग्राहकों के लिए आए दिन नई-नई स्कीमें लाती रहती है। ताकि लोग आसानी से अपना पैसा निवेश कर सकें। आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक नई स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसके जरिए आप महज 120 दिनों में अपना पैसा डबल कर सकते हैं।
Read more: अब ‘BAR’ में नहीं मिलेगी शराब, प्रदेश सरकार ने लिया बड़ा फैसला, जारी किया निर्देश
इस योजना का नाम किसान विकास पत्र योजना है और इस योजना में मिलने वाली ब्याज दरों में भी बढ़ोतरी की गई है। इसमें आप अपने डिपॉजिट से दोगुना पैसा कमा सकते हैं।
क्या है Post Office की जबरदस्त स्कीम?
पोस्ट ऑफिस एक जबरदस्त स्कीम लेकर आया है। जिसमें पैसा दोगुना किया जा सकता है। यह योजना किसान विकास पत्र योजना है। इस स्कीम में सिर्फ 123 की जगह 120 महीने में आपका पैसा डबल हो जाएगा।
इसमें आपको 7.20 फीसदी तक का ब्याज मिलेगा। इस योजना में आप कम से कम 1000 रुपये का निवेश कर सकते हैं। अगर आपने 10 लाख रुपए का निवेश किया है तो आपको 7.2 फीसदी ब्याज मिलेगा और 120 महीने में आपका पैसा भी दोगुना हो जाएगा।
जानें स्कीम में पैसा डबल कैसे करें
अगर आपने 10 लाख रुपये का निवेश किया है तो आपको 120 महीनों में 7.2% ब्याज मिलेगा और आपका पैसा भी 120 महीनों में दोगुना हो जाएगा। 10 लाख रुपए जोड़ने पर मैच्योरिटी पर यह 20 लाख रुपए हो जाएगा। इससे आपको काफी मुनाफा होगा।
जानें कैसे खोलें खाता
Post office maturity scheme will get double return interest: इस योजना में आप 10 साल में भी खाता खोल सकते हैं और आपको डाकघर में जाकर आवेदन भरना होगा और निवेश को नकद, चेक या डिमांड ड्राफ्ट के रूप में जमा करना होगा। आपको अपना पहचान पत्र भी अप्लाई करना होगा और अप्लाई करते ही आपको किसान विकास पत्र सर्टिफिकेट मिल जाएगा।

Facebook



