पावरग्रिड इनविट का आईपीओ 29 अप्रैल को खुलेगा, कीमत दायरा 99-100 रुपये प्रति इकाई तय

पावरग्रिड इनविट का आईपीओ 29 अप्रैल को खुलेगा, कीमत दायरा 99-100 रुपये प्रति इकाई तय

  •  
  • Publish Date - April 26, 2021 / 11:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) पावर ग्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट ट्रस्ट ने अपनी 7,735 करोड़ रुपये की शुरुआती सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के लिए बोली का दायरा 99-100 रुपये प्रति यूनिट तय किया है और आईपीओ 29 अप्रैल को खुलेगा।

कंपनी ने सोमवार को एक बयान में बताया कि निर्गम तीन मई को बंद होगा और एंकर निवेशकों के लिए बोली 28 अप्रैल को खुलेगी।

पावर ग्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट ट्रस्ट (पावरग्रिड इनविट) का स्वामित्व पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के पास है। यह किसी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी के इनविट का पहला निर्गम है।

आईपीओ में 4,993.48 करोड़ रुपये के ताजा शेयरों की पेशकश की गई है, जबकि इसमें 2,741.50 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश शामिल है।

भाषा

पाण्डेय महाबीर

महाबीर