पावरग्रिड के निदेशक मंडल ने जेपी पावरग्रिड में 74 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दी

पावरग्रिड के निदेशक मंडल ने जेपी पावरग्रिड में 74 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दी

  •  
  • Publish Date - February 12, 2021 / 04:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

नयी दिल्ली, 12 फरवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के निदेशक मंडल ने संयुक्त उद्यम भागीदार जेपी पावरग्रिड लि. (जेपीएल) में 74 प्रतिशत हिस्सेदारी अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

जेपीएल पावरग्रिड और जय प्रकाश पावर वेंचर्स लि. की संयुक्त उद्यम है।

हालांकि पावर ग्रिड ने सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया है।

बीएसई को दी गयी सूचना के अनुसार जेवीएल में 74 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के बाद कंपनी पावर ग्रिड की पूर्ण अनुषंगी इकाई बन जाएगी।

अधिग्रहण की मंजूरी पावर ग्रिड के निदेशक मंडल की 11 फरवरी को हुई बैठक में दी गयी।

कंपनी के अनुसार अधिग्रहण को चालू वित्त वर्ष में पूरा किया जाएगा।

पावर ग्रिड और जयप्रकाश पावर की जेपीएल में क्रमश: 26 प्रतिशत और 74 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

जेपीएल का गठन करचम-वांगतू एचईपी (पनबिजली परियोजना) (1,000 मेगावाट) से जुड़ी पारेषण लाइन के क्रियान्वयन के लिये किया गया था।

भाषा रमण सुमन

सुमन