Prepaid plan offers 5G data with free calling

Jio, Airtel और Vi का शानदार प्लान, 300 रुपए से कम में मिल रहा अनलिमिटेड 5G डेटा, अभी करें रीचार्ज

Prepaid plan offers 56GB data with free calling Jio, Airtel और Vi लगातार ज्यादा से ज्यादा ग्राहक अपनी तरफ खींचने की कोशिश कर रहे हैं।

Edited By :   Modified Date:  April 29, 2023 / 08:53 PM IST, Published Date : April 29, 2023/8:53 pm IST

Prepaid plan offers 5G data with free calling: Jio, Airtel और Vi लगातार ज्यादा से ज्यादा ग्राहक अपनी तरफ खींचने की कोशिश कर रहे हैं। यहां हमने तीनों कंपनियों के 300 रुपये से कम के रिचार्ज प्लान की तुलना की है। Jio का 299 रुपये वाला प्लान बेस्ट सेलिंग प्रीपेड प्लान है। इसमें प्रतिदिन 100SMS, कुल 56GB डेटा और फ्री कॉलिंग की सुविधा है।

Read more: JEE Main 2023 Result Out: 43 स्टूडेंट्स को मिला NTA 100 फीसदी पर्सेंटाइल, जेईई मेन का फाइनल रिजल्ट जारी 

मिल रहा ​फ्री एक्सेस

इसके अलावा, जियो के डेटा पैक में जियो टीवी, जियो सिनेमा, सिक्योरिटी और क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी फ्री है। इस प्रीपेड प्लान की वैधता 28 दिन की है। जियो के 259 रुपये वाले प्रीपेड पैक की वैधता 30 दिन की है। इसमें 299 वाले प्लान की तरह जियो के प्रीमियम ऐप्स का एक्सेस फ्री है। हालांकि, इसमें रोज 1.5GB डेटा मिलता है।

Airtel के 299 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 28 दिन के लिए फ्री कॉलिंग, रोज 1.5GB डेटा और 100SMS की सुविधा है। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा, विंक म्यूजिक और फ्री हेलोट्यून का एक्सेस फ्री है। एयरटेल के 296 रुपये वाले प्लान में 30 दिन के लिए कुल 25GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, अनलिमिटेड 5G डेटा, फ्री हेलो ट्यून और विंक म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलता है।

Read more: IPL 2023: गुजरात ने कोलकाता से लिया पिछली हार का बदला, 7 विकेट से हराया 

लाइव टीवी का भी मिल रहा सब्सक्रिप्शन

Prepaid plan offers 5G data with free calling: Vodafone idea के 296 रुपये वाला प्रीपेड प्लान एयरटेल के 296 रुपये वाले प्लान के जैसा है। इसमें भी 30 दिन के लिए कुल 25GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, वीआई मूवी और लाइव टीवी का एक्सेस दिया जा रहा है। VI के 269 रुपये वाले प्लान में 28 दिन की वैधता के साथ रोजाना 1GB डेटा, 100SMS, 4GB एक्सट्रा डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग समेत वीआई मूवी और लाइव टीवी का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें