राष्ट्रपति मुर्मू एक अप्रैल को आरबीआई के 90वें वर्ष के समापन समारोह में शामिल होंगी

राष्ट्रपति मुर्मू एक अप्रैल को आरबीआई के 90वें वर्ष के समापन समारोह में शामिल होंगी

  •  
  • Publish Date - March 30, 2025 / 08:59 PM IST,
    Updated On - March 30, 2025 / 08:59 PM IST

नयी दिल्ली, 30 मार्च (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक अप्रैल को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के 90 वर्ष पूरा होने पर आयोजित समारोह में शामिल होंगी।

राष्ट्रपति कार्यालय ने रविवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी।

बयान के मुताबिक, राष्ट्रपति 31 मार्च से एक अप्रैल तक मुंबई का दौरा करेंगी। इस दौरान वह आरबीआई के 90 साल पूरा होने पर आयोजित समारोह में शिरकत करेंगी।

भारत के केंद्रीय बैंक के तौर पर आरबीआई की स्थापना भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 के प्रावधानों के अनुरूप एक अप्रैल, 1935 को हुई थी।

भाषा प्रेम प्रेम

प्रेम