प्रेस्टीज एस्टेट्स की घरों की बुकिंग सितंबर तिमाही में नौ प्रतिशत बढ़ी

प्रेस्टीज एस्टेट्स की घरों की बुकिंग सितंबर तिमाही में नौ प्रतिशत बढ़ी

  •  
  • Publish Date - November 15, 2020 / 05:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

नयी दिल्ली, 15 नवंबर (भाषा) रीयल्टी कंपनी प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स की घरों की बुकिंग सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर नौ प्रतिशत बढ़कर 1,123.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। कोविड-19 महामारी के बावजूद आवासीय संपत्तियों की बेहतर मांग से कंपनी की बुकिंग में उल्लेखनीय इजाफा हुआ है।

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बेंगलुरु की रीयल एस्टेट कंपनी की बुकिंग का आंकड़ा 1,026.3 करोड़ रुपये रहा था।

निवेशकों के समक्ष प्रस्तुतीकरण में कंपनी ने कहा कि प्रेस्टीज समूह की बिक्री बुकिंग 2020-21 की पहली छमाही में घटकर 1,584.4 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 2,042.5 करोड़ रुपये थी।

कोरोना वायरस महामारी की वजह से लागू लॉकडाउन के चलते अप्रैल से जून के दौरान घरों की बिक्री बुरी तरह प्रभावित हुई है।

प्रॉपटाइगर.कॉम के अनुसार देश के आठ प्रमुख शहरों में जनवरी-सितंबर, 2020 के दौरान घरों की बिक्री 54 प्रतिशत घटकर 1,23,725 इकाई रही है।

भाषा अजय अजय

अजय