नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) कोल इंडिया की इकाई भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) ने सोमवार को कहा कि 1,071 करोड़ रुपये के आगामी आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 21 रुपये से लेकर 23 रुपये तक का मूल्य दायरा तय किया गया है।
मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर कंपनी का कुल मूल्यांकन 10,700 करोड़ रुपये आंका गया है।
बीसीसीएल का आईपीओ नौ जनवरी को खुलेगा जो वर्ष 2026 का पहला आईपीओ भी होगा। यह निर्गम 13 जनवरी बंद होगा जबकि एंजेल यानी बड़े निवेशक आठ जनवरी को बोली लगाएंगे।
आईपीओ के मसौदा प्रस्ताव के मुताबिक, इस निर्गम में कोल इंडिया की तरफ से 46.57 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश की जाएगी। इसमें नए शेयरों की पेशकश नहीं की गई है।
बीसीसीएल के शेयरों को 16 जनवरी को शेयर बाजार में सूचीबद्ध किया जाएगा।
भाषा प्रेम
प्रेम रमण
रमण