संभल (उप्र), सात जनवरी (भाषा) संभल के चौधरी सराय स्थित कब्रिस्तान की जगह पर बनी दादा फखरुद्दीन रहमतुल्ला की मजार और मस्जिद को प्रशासन ने अवैध बताते हुए इस निर्माण को हटाने के लिए 15 दिन की मोहलत दी है।
संभल के तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि चौधरी सराय स्थित कब्रिस्तान की जगह पर अवैध रूप से दादा फखरुद्दीन रहमतुल्ला की मजार और एक मस्जिद बनाई गई है। उन्होंने बताया कि मौका मुआयना करने के बाद संबंधित लोगों को बुलाया गया था और उन्हें निर्माण हटाने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है।
सिंह ने कहा कि यह भूमि कब्रिस्तान के नाम से दर्ज है और उस पर अवैध रूप से मस्जिद बनायी गयी है।
तहसीलदार ने बताया कि अगर 15 दिन में अवध निर्माण को नहीं हटाया गया तो नोटिस जारी करके विधिक कार्यवाही की जाएगी।
दादा फखरुद्दीन रहमतुल्ला की मजार कमेटी से जुड़े मोहम्मद सुल्तान ने बताया कि यह मजार उनके पुरखों के जमाने से है।
उन्होंने कहा कि मस्जिद और मजार हटाने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। कब्रिस्तान सुन्नी वक्फ बोर्ड में पंजीकृत है।
भाषा सं. सलीम नोमान
नोमान