Reported By: Neeraj Kumar Sharma
,राजिम: Rajim News, गोबरा नवापारा के शाह नर्सिंग होम में एक व्यक्ति की मौत को लेकर हंगामा हो गया। आपको बता दें कि गोबरा नवापारा निवासी गोपी राम सोना अपने हाइड्रोसिल का इलाज कराने शाह नर्सिंग होम पहुंचे थे, जहां पर डॉक्टर ने प्रारंभिक इलाज के बाद उसके हाइड्रोसिल का ऑपरेशन (Patient dies after hydrocele surgery) कर देते है और ऑपरेशन के कुछ घंटे बाद ही अचानक मरीज की मौत हो जाती है।
Patient dies after hydrocele surgery, मौत की खबर मिलने के बाद परिजनों ने अस्पताल का घेराव कर हंगामा कर दिया, परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने बिना परिवार वालों के सहमति के बिना कोई परिजनों से फॉर्म भराए मरीज को भर्ती कर उसका ऑपरेशन (Patient dies after hydrocele surgery) कर दिया। वहीं अस्पताल के डॉक्टर शाह का कहना है कि मरीज ऑपरेशन के बाद बिल्कुल सही था और हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हो गई। फिलहाल परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर कार्यवाही की मांग की है।
इसके पहले दुर्ग जिला अस्पताल में भी एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया था। उनका कहना था कि, मरीज खतरे से बाहर था, गलत इंजेक्शन लगाने से उसकी मौत हुई।
दरअसल सिद्धार्थ नगर, काली मंदिर वार्ड नंबर 31 में रहने वाले 23 साल के प्रभाष सूर्या की इलाज के दौरान संदिग्ध हालत में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार प्रभाष सूर्या ने मंगलवार दोपहर चूहा मारने की दवाई खा ली थी, हालत बिगड़ने पर परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। देर रात तक उपचार चलता रहा, हालांकि, परिजन के मुताबिक, डॉक्टरों ने उन्हें ये कहा था कि, स्थिति स्थिर है और खतरे से बाहर है। बह बोले थे कि डिस्चार्ज हो जाएगा।
मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि इसके बाद इलाज के दौरान एक नर्स ने इंजेक्शन लगाया और उसे मिर्गी दौरा आया और उल्टी करते हुए उसकी मौत हो गई। फिर नर्स भाग गई, हमें बस वो इंजेक्शन का सैंपल चाहिए और वो नर्स से पूछताछ हो और कुछ नहीं।