एनडीएमसी ने 2026-27 के लिए अधिशेष बजट पेश किया, संपत्ति कर की दरें यथावत

एनडीएमसी ने 2026-27 के लिए अधिशेष बजट पेश किया, संपत्ति कर की दरें यथावत

  •  
  • Publish Date - January 7, 2026 / 07:22 PM IST,
    Updated On - January 7, 2026 / 07:22 PM IST

नयी दिल्ली, सात जनवरी (भाषा) नयी दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने बुधवार को वित्त वर्ष 2026-27 का बजट पेश किया। इसमें शुद्ध रूप से 143.05 करोड़ रुपये के अधिशेष का अनुमान लगाया गया है।

घोषणा के दौरान परिषद ने यह भी बताया कि लुटियंस दिल्ली में 2,000 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और संपत्ति कर की दरें यथावत रहेंगी।

एनडीएमसी के चेयरमैन केशव चंद्र ने परिषद की विशेष बैठक में बजट प्रस्तुत करते हुए कहा कि वित्त वर्ष 2026-27 के लिए परिषद ने 5,953.07 करोड़ रुपये की कुल प्राप्तियां और 5,810.02 करोड़ रुपये के कुल व्यय का अनुमान लगाया है।

चंद्र ने बताया कि बजट में ‘सेफ सिटी परियोजना’ के तहत 2,000 से अधिक अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना भी शामिल है।

उन्होंने कहा, ‘विश्व स्तरीय जल आपूर्ति नियंत्रण कक्ष, सीवरेज और जल निकासी प्रणालियों का पुनर्वास और कृत्रिम मेधा (एआई) आधारित बाढ़ पूर्वानुमान मॉडल लागू किए जाएंगे।’

चेयरमैन ने कहा कि नगर निकाय आधुनिक शहरी विकास को स्थिरता और धरोहर संरक्षण के साथ संतुलित करने का प्रयास कर रहा है।

चंद्र ने कहा, ‘नई दिल्ली नगर परिषद हमारे देश की राजधानी का केंद्र है और हमें अपने नागरिकों, व्यवसायों और आगंतुकों की जरूरतों को पूरा करते हुए आधुनिकीकरण और पर्यावरण संरक्षण के बीच संतुलन बनाना होगा।’

भाषा योगेश रमण

रमण